क्राइम : अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्‍त सहित एक गिरफ्तार, पांच किलो डोडा पोस्त बरामद - Nidar India

क्राइम : अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्‍त सहित एक गिरफ्तार, पांच किलो डोडा पोस्त बरामद

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लूणकरणसर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से 5 किलो 170 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है।

महानिरीक्षक पुलिस रेंज ओम प्रकाश और पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर (आईपीएस) के निर्देश पर  कैलाश सिंह सांदु अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और नरेन्‍द्र कुमार पुनिया वृताधिकारी लूनकरनसर के सुपरविजन में थानाधिकारी  रवि  कुमार के नेतृत्व मे  गठित टीम ने  सूचना के आधार पर  07 मई को रोही जलालसर से हरदेव सिह पुत्र दलीप सिह बाजीगर उम्र 35 साल, निवासी प्रतापनगर, सिरसा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से  5 किलो 170  ग्राम डोडा पोस्‍त और तस्‍करी में उपयोग ली गई मोटर साइकिल  जप्‍त  की है। पुलिस ने अभियोग पंजीबद्व  कर अनुसंधान शुरू किया है।

 

 

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *