बीकानेरNidarindia.com आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रेलवे सुरक्षा बल ने शुक्रवार को बाइक रैली निकाली। साथ ही स्वतंत्रता सेनानी सत्यनारायण हर्ष के निवास पर जाकर उन्हें सम्मानित किया।
आरपीएफ के जवानों की बाइक रैली को उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल प्रबंधक कार्यालय से जयपुर मुख्यालय की उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त भवप्रीता सोनी और एडीआरएम एनके शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त सोनी ने पत्रकारों के समक्ष कहा कि बाइक रैली के माध्यम से जवान ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को आजादी का महत्व बताएंगे। लोगों को जागरुक कर यह संदेश देंगे कि आजादी कितने संघर्षों के बाद मिली है।
14 को जयुपर पहुंचेगी…
बीकानेर से रवाना हुई यह बाइक रैली श्रीगंगानगर , हिन्दूमल कोट, हरियाणा, चूरू होती हुई 14 जुलाई को जयपुर पहुंचेगी। जहां से सभी जलियांवाला बाग जाकर आजादी के लिए प्राणों को न्यौछावर करने वाले महापुरुषों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। जलियांवाला बाग से रवाना होकर आरपीएफ जवानों की यह बाइक रैली 15 अगस्त से पहले दिल्ली पहुंचेगी। वहां से पूरे देश से आए बाइकर्स एक संयुक्त रैली निकलेंगे।
स्वतंत्रता सेनानी हर्ष का सम्मान
बीकानेर मंडल के सहायक सुरक्षा आयुक्त घनश्याम मीणा के साथ अधिकारियों ने बीकानेर के स्वतंत्रता सेनानी सत्यनारायण हर्ष के घर जाकर उनका सम्मान किया। इस मौके पर आरपीएफ थाना प्रभारी विनोद कुमार, बीकानेर मंडल निरीक्षक नीलू गोठवाल, कविता सहित आरपीएफ के जवान मौजूद रहे।