बीकानेरNidarIndia.com अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत बीछवाल थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने गुरुवार रात को कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा है, इसमें अंग्रेजी शराब भरी थी, इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए आंकी जा रही है!
पुलिस ने ट्रक चालक सहित तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया है, यह अवैध शराब पंजाब में निर्मित है, जहां ले गुजरात ले जाया जा रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक में लकङी के बुरादे की गिट्टी के नीचे दबाकर गुजरात ले जायी जा रही करीबन 40 लाख रुपए की पंजाब निर्मित 510 कार्टन अंग्रेजी शराब की बरामद की गई है।
बीछवाल सीआई महेन्द्रदत्त शर्मा के अनुसार एएसआई जिलेसिंह के अनुसार गंगानगर-जैसलमेर बाईपास तिराहा पर एक ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें ट्रक के ऊपरी हिस्से में लकङ़ी के बुरादे की गिट्टी भरी हुई थी। संदिग्ध लगने पर ट्रक की सघनता से तलाशी ली तो ट्रक की बॉडी का पार्टीशन किया हुआ था। ऊपर के हिस्से में लकङी के बुरादे की गिट्टी भरी हुई थी। ट्रक के नीचे के हिस्से की तलाशी ली उसमें अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी की शराब के कुल 510 कार्टन भरे हुए थे।
पुलिस ने अवैध शराब और ट्रक को जप्त किया। साथ ही ट्रक चालक लक्ष्मणराम भाम्भू उम्र (30) साल निवासी सुरपुरा पुलिस थाना नोखा को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही बरसिंहसर निवासी हेतराम जाट, बीकानेर के गांधी कॉलोनी निवासी शंकरलाल जाट को भी गिरफ्तार किया गया है, यह एक कार में सवार थे, जो इस ट्रक के साथ चल रही थी। तीन आरोपियों को थाना प्रभारी के नेतृत्व में पूछताछ शुरू की तो सामने आया कि आरोपी इस अवैध शराब को पंजाब से लाए थे और गुजरात में सप्लाई देने के लिए जा रहे थे।