बीकानेरNidarIndia.com कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मकसूद अहमद के दूसरी बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सदस्य बनाए जाने पर अभिनंदन का सिलसिला जारी है। रविवार को मुक्ता प्रसाद स्थित सूरज पैलेस में महफिल मित्रा दी बीकानेर सोसायटी की ओर से मकसूद अहमद का अभिनंदन किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें साफा पहनाया गया, स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस मौके पर शिव शंकर चौधरी ने कहा हाजी मकसूद अहमद बीकानेर शहर में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है। इन्होंने सभापति,महापौर व नगर विकास न्यास के कार्यकाल में रहते हुए सभी समाज धर्मो के विकास कार्य में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। पूरब या पश्चिम गरीब कच्ची बस्तियों के विकास के लिए बेहतरीन कार्य किए। नगर विकास न्यास के अध्यक्ष पद पर रहते हुए 33690 पट्टे बनाकर इतिहास रचा। साथ ही साहित्यकारों, स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर कॉलोनियां बसाई।
इस मौके पर मकसूद अहमद ने कहा कि आज वे जो कुछ भी कांग्रेस पार्टी की देन है, पार्टी ने बहुत कुछ नवाजा है और वे पार्टी का एक छोटे सिपाही है। हमेशा पार्टी और जनता की सेवा के लिए समर्पित रहेंगे। उन्होंने महफिल दी बीकानेर सस्था का आभार जताया। पीसीसी सदस्य ने कहा कि यह सम्मान उनका नहीं पार्टी का है। कार्यक्रम में लियाकत समेजा,सुरेंद्र डोटासरा, एडीई राजेश जोशी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चेतना डोटासरा, किशन अनेजा, अशोक बारूपाल, इम्तियाज भाटी,भगवान सहारण, राजेश यादव, ओम बिश्नोई ,अल्ताफ अहमद, दिनेश चौधरी, मोहम्मद सदीक आदि मौजूद रहे।