शिक्षा : सुबह विद्यार्थियों ने निकाला पैदल मार्च, देर रात को जारी हुए शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश, सोढ़वाली गांव के सरकारी स्कूल का मामला, अध्यापकों के पद भरने की मांग पर आंदोलनरत है बच्चे... - Nidar India

शिक्षा : सुबह विद्यार्थियों ने निकाला पैदल मार्च, देर रात को जारी हुए शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश, सोढ़वाली गांव के सरकारी स्कूल का मामला, अध्यापकों के पद भरने की मांग पर आंदोलनरत है बच्चे…

बीकानेरNidarIndia.com लूणकनसर के सोढ़वाली गांव में सरकारी स्कूल के विद्यार्थी शिक्षकों की भर्ती करने की मांग को लेकर बीते छह दिन से आंदोलनरत विद्यार्थियों और अभिभावकों को सफलता मिल गई।

मंगलवार को विद्यार्थियों ने लूणकनसर से जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च किया था, इसको देखते हुए शिक्षा विभाग हरकत में आ गया। इसके बाद बात जब सरकार तक पहुंची तो, शिक्षा मंत्री देर रात को ही शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए मंत्री के निर्देश पर इस उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य के आदेश निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर की ओर से जारी किए गए। साथ ही इस विद्यालय के 2 शिक्षक, जो अन्य विद्यालयों में व्यवस्था के लिए लगाए गए थे, उन्हें तत्काल प्रभाव से दुबारा, इस विद्यालय में के लिए कार्यमुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त इस विद्यालय में दो वरिष्ठ अध्यापकों को भी व्यवस्था कर लगाया गया। रात को जब आदेश जारी हुए थे, तब तक विद्यार्थी बीकानेर के खारा तक पहुंच गए थे, जो जिला मुख्यालय से महज २० किमी तक ही था। गौरतलब है कि उक्त स्कूल में करीब पांच सौ विद्यार्थी नामांकन है, लेकिन एक दर्जन से ज्यादा पद रिक्त ही पड़े हैं।

शेखातव ने दिखाई सक्रियता…

सोढ़वाली गांव में सरकारी स्कूल में शिक्षकों के खाली पद भरने की मांग को लेकर सोढ़वाली से पैदल आ रहे छात्रों और जिला प्रशासन के बीच में बीलछवाल स्थित बायोलॉजिकल पार्क के सामने समझौता हुआ। इसमें मुख्य रूप से भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत भी सक्रिय रहे। साथ ही जिला प्रशासन और से एडीएम प्रशासन ओमप्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी,एसडीएम लूणकरणसर संजीव वर्मा, मध्यस्थ के रूप में भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत, हापासर के पूर्व सरपंच भंवरलाल, नरपत सिंह शेखावत, रफीक गीगासर और ग्रामीण प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *