

बीकानेरNidarIndia.com स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय परिसर में इन दिनों सेना भर्ती रैली चल रही है। इसको लेकर प्रदेश के कई जिलों के युवा अपना दमखम दिखा रहे हैं।
रैली में आठ सितंबर को भाग लेने वाले पंजीकृत अभ्यर्थी ४ हजार १९७ में है। इसमें बीकानेर जिले के कोलायत से १०३२, हनुमानगढ़ जिला के भादरा से 2 हजार 680,
श्रीगंगानगऱ के रायसिंहनगर से 485 अभ्यर्थी भाग लेंगे।
Post Views: 81
