बीकानेरNidarIndia.com यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे श्रीगंगानगर-जैसलमेर के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन करने जा रहा है।
यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 04707, श्रीगंगानगर-जैसलमेर स्पेशल (सप्ताह में छ: दिन) 25 अगस्त से 24 नवंबर तक श्रीगंगानगर से रात १०:४५ बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11:15 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04708, जैलसमेर-श्रीगंगानगर स्पेशल (सप्ताह में छ: दिन) 26 अगस्त से 25 नवंबर तक जैसलमेर से शाम ०५:४० बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 05:50 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। ट्रेनं केसरीसिंहपुर, श्रीकरनपुर, गजसिंहपुर, रायसिंह नगर, जैतसर, सूरतगढ़, अरजनसर, महाजन, लूनकरणसर, लालगढ़, कोलायत, फलौदी, रामदेवरा व पोकरण स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
Post Views: 65