बीकानेरNidarIndia.com शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर 75 किलोमीटर की पदयात्रा के दौरान 14 अगस्त को विशाल तिरंगा पदयात्रा निकाली जाएगी।
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया की यशपाल गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस पदयात्रा में बीकानेर जिले के काबीना मंत्री डॉ.बुलाकीदास कल्ला, गोविंदराम मेघवाल,भंवर सिंह भाटी,रामेश्वर डूडी, मदनगोपाल मेघवाल भी शामिल होंगे इसी संदर्भ में जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने आज पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी
पदयात्रा एमएम ग्राउंड से शाम 4 बजे रवाना होकर जस्सूसर गेट के अंदर मूलचंद पारीक की प्रतिमा स्थल से डागा चौक, सोनगिरी कुंआ, दाऊजी रोड़, कोटगेट, केईएम रोड होते हुए पब्लिक पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचेगी।
पदयात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पीसीसी सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, विधानसभा और लोकसभा प्रत्याशी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष, चारों ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, बीकानेर नगर निगम के कांग्रेसी पार्षद,पार्षद प्रत्याशी जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारी यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, सहित सभी विभागों, प्रकोष्ठों, और कांग्रेस विचारधारा से जुड़े सभी संगठनों के प्रदेश और जिला पदाधिकारी शामिल होंगे।