राजस्थान : रानी बाजार रेल फाटक पर अंडर ब्रिज निर्माण की मिली हरी झंडी, कलेक्टर प्रदान की सहमति... - Nidar India

राजस्थान : रानी बाजार रेल फाटक पर अंडर ब्रिज निर्माण की मिली हरी झंडी, कलेक्टर प्रदान की सहमति…

बीकानेरNidarIndia.com रानी बाजार स्थित रेल फाटक पर अब जल्द ही अंडर ब्रिज आकार लेगा। इस संबंध में जिला कलक्टर ने ब्रिज निर्माण के बाद इस फाटक को बंद करने की सहमति प्रदान की है। इसके बाद यहां अंडर ब्रिज स्थापित हो सकेगा। यहा से प्रतिदिन गुजरने वाले हजारों लोगों को राहत मिल सके।

जिला कलक्टर ने बताया कि रेलवे की ओर से समपार संख्या 264 (स्प्रे) कि.मी. 461/0-1(अम्बेडकर सर्किल रानी बाजार) पर आरयूबी निर्माण के बाद इस समपार को बंद करने संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र चाहा गया था। संबंधित विभागों से चर्चा के बाद यह अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। इसके बाद यहां रेलवे अंडर ब्रिज का कार्य शीघ्र ही शुरू हो सकेगा और इससे अम्बेडकर सर्किल से रानी बाजार की ओर आने-जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। साथ ही पीबीएम अस्पताल और विभिन्न सरकारी कार्यालयों तक पहुंच भी आसान हो सकेगी।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन की ओर से इस दिशा में सतत कार्यवाही की जा रही थी। जिला कलक्टर ने कार्यभार ग्रहण करते ही इस स्थान का मुआयना किया और इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों से समय-समय पर चर्चा की। अब इस अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी होने के बाद यहां अंडर ब्रिज की राह और आसान हो गई है। नगर विकास न्यास की ओर से इसके ब्लॉक बना लिए गए हैं, शीघ्र ही इन्हें स्थापित कर दिया जाएगा।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *