राजस्थान : बीकानेर के लक्ष्मीनाथ मंदिर में त्योहारों पर मुस्तैद रहे व्यवस्थाएं, मंदिर विकास समिति ने प्रशासन के समक्ष उठाई मांग... - Nidar India

राजस्थान : बीकानेर के लक्ष्मीनाथ मंदिर में त्योहारों पर मुस्तैद रहे व्यवस्थाएं, मंदिर विकास समिति ने प्रशासन के समक्ष उठाई मांग…

बीकानेरNidarIndia.com तीज-त्योहार पर श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद बनी रहे, इसके लिए श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर विकास एवं पर्यावरण समिति के शिष्टमंडल ने पुलिस अधीक्षक और कोतवाली थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। सचिव सीताराम कच्छावा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक योगेश यादव से मिले सदस्यों ने अवगत कराया कि बड़ी तीज 14 अगस्त, ऊभछठ 16 अगस्त और श्री कृष्ण जन्माष्टमी 18 व 19 को मंदिर में व्यवस्थाएं सुचारु रहे।

उभ छठ पर्व पर केवल महिलाओं का प्रवेश

शिष्टमण्डल ने  पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया कि १६ अगस्त को उभ छठ पर्व के मेले में रियासत काल से चली आ रही परम्परा के अनुसार मन्दिर परिसर में रात्रि को केवल महिलाओं को ही प्रवेश दिया जाता है, शाम की आरती (करीब रात्रि 7:30 बजे) से चन्द्रोदय (करीब 10:30 बजे) तक पुरूषों को प्रवेश नहीं दिया जाता है। शिष्टमण्डल ने ऊभ छठ मेले में रात्रि को महिलाओं को उचित और सुविधाजनक प्रवेश दिलाने के लिए आवश्यक पुलिस बल लगाने की मांग रखी।

पेड़ काटने वाले पर हो कार्रवाई…

लक्ष्मीनाथ पार्क स्थित बाल उद्यान में अज्ञात व्यक्ति ने तीन पेड़ काट दिए थे, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए शिष्टमंडल ने शिकायत दर्ज कराई है। प्रतिनिधि मंडल में सीताराम कच्छावा, श्रीरतन तम्बोली, अशोक सोनी, रामप्रताप मिश्रा, शशि कुमार दरगड, शिवप्र्रकाश सोनी, सूरज व्यास और अनिल सोनी शामिल थे।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *