बीकानेरNidarIndia.com बीते दिनों म्युजियम सर्किल पर पवन पडि़हार नामक व्यक्ति को पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दी थी, उस दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को सैन समाज ने कलक्टरी पर प्रदर्शन किया।
बड़ी संख्या में इसमें शामिल महिलाओं और पुरुषों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। साथ ही जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान एक प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधीक्षक सहित उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले सैन समजा के लोग रतन बिहारी पार्क में एकत्रित हुए।
जहां सभा कर रोष जताया, इसके बाद पैदल मार्च करते हुए कलक्टरी कार्यालय तक पहुंचे। बताया जा रहा है उक्त दुर्घटना में पवन पडि़हार के सिर में गंभीर चोट आई थी। साथ ही पुलिस की गाड़ी उसके पैर के ऊपर से निकली तो, पैर भी जख्मी हो गए। गंभीर अवस्था में उसे जयपुर ले गए थे, जहां उपचार दिया गया। लेकिन चिकित्सकों की राय में फिलहाल वो एक साल तक किसी तरह का काम नहीं कर सकेगा। इस कारण सैन समाज के लोगों में उक्त पुलिस कार्मिकों के खिलाफ आक्रोश है।
इसको लेकर आज प्रदर्शन किया गया, जिसमें जयनारायण मारु, एडवोकेट डॉ. अशोक भाटी, गुलाब मारु, नितिन मारु, पार्षद पारस मारु, विजय कुमार वर्मा, प्रताप मारु, शंभू मारु, भगवान मारु, विकास मारु, पुखराज मारु, कमल सैन सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।