बीकानेरNidarindia.com बीकानेर साईबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल की तत्परता के चलते बीकानेर के खाजूवाला निवासी एक महिला के 25 हजार रुपए वापस उसके खाते में आ गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला निवासी पीडि़ता रोशनी देवी ने अपने किसी परिचित को फोन पै यूपीआई 25 हजार 245 रुपए टांसफर कर रही थी, लेकिन गलती से एक डीजिट नम्बर गल टाइप होने से पैसे किसी ओर अज्ञात के खाते में चले गए। उसके बाद पीडि़ता ने कई बार उक्त नम्बरों पर फोन किया, बात भी हुई लेकिन उस व्यक्ति ने पैसे देने से मना कर दिया।
इसके बाद महिला ने इस संबंध में बीकानेर की सीसीआरसी टीम को सूचना देकर घटना का ब्यारों दिया। शिकायत मिलने के के तुरन्त बाद ही सीसीआरसी टीम के कांनिस्टेबिल रामबक्श ने तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए संबंधित बैंकों से सम्पर्क किया। साथ ही ट्रेस किया, इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा बीकानेर के मैनेजर भवानी सिंह ने तत्परता से सूचनाएं उपलब्ध करवाई। इसके आधार पर साइबर सैल ने महज तीन घंटे में मध्य प्रदेश के कन्नौज से सारे रुपए रिफंड करवा दिए, इस आश्य का मैसेज महिला के फोन पर आ गया। इसके बाद उसने खुशी जताते हुए बीकानेर साइबर सैल का आभा जताया।
इन नम्बरों पर करें शिकायत…
बीकानेर साइबर क्राइम सैल ने आमजन से अपील की है कि यदि उनके साथ किसी भी तरह की ऑन लाइन ठगी होती है, तो वो तुरंत ही साईबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल के हैल्पलाईन के 100 0151-2206992, 9530413959, 7877045498 इन नम्बरों पर कॉल करें।