कोलकाताNidarindia.com कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीकारकण का दौर जारी है। एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग बूस्टर डोज लगा रहा है, तो दूसरी तरफ सामाजिक संस्थाएं भी टीकारण शिविर लगा कर सामाजिक सरोकार का कार्य रही है। ऐसी ही पहल कोलकाता महानगर के रामदेव बाल मण्डल ने है।
शनिवार को दरपनारायण टौगोर स्ट्रटी में शिविर टीकाकरण शिविर लगाया। लॉयन क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रक्ट और लॉयन क्लब कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में लगाए इस शिविर में 500 लोग लाभान्वित इस मौके पर संस्था के जेठमल रंगा, विमल केडिया, संजू बर्मन, शशि तापडिय़ा, राहुल सोमानी, राजेश रॉय, मयंक पोद्दार, गोपाल पुरोहित, मंजू दूबे,सोनू साव, पवन कुमार पारीक, विजय कुमार व्यास, अजय कुमार रंगा, महेन्द्र पुरोहित, दामोदर व्यास, संजय रंगा और संस्था के पदाधिकारी शामिल हुए। इस शिविर में प्रथम, द्वितीय और तृतीय डोज का टीका लगाया गया। इसमें कइयों ने तीसरी डोज भी लगावाई।
कोलकाता से रिपोर्ट : एनडी व्यास/ जेठमल रंगा