राजस्थान : सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में सेवादल ने निकाली मशाल जुलूस, वक्ताओं ने केन्द्र सरकार जांच एजेन्सी का कर रही दुरपयोग... - Nidar India

राजस्थान : सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में सेवादल ने निकाली मशाल जुलूस, वक्ताओं ने केन्द्र सरकार जांच एजेन्सी का कर रही दुरपयोग…

बीकानेरNidarindia.comसोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को दिनभर दिल्ली से लेकर राजस्थान तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने ढंग से विरोध प्रदर्शन कर रोष जताया।

वहीं बीकानेर में कांग्रेस सेवादल की ओर से शाम को कोटगेट से गांधी पार्क तक मशाल जुलूस निकाला गया। इसमें शामिल सेवादल के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने केन्द्र सरकार पर जांच एजेंसी का दुरपयोग करने का आरोप लगाया। प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला एवं जिला अध्यक्ष अनिल व्यास के नेतृत्व में निकली जुलूस में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर केंद्र सरकार का विरोध किया।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला ने कहा कि मोदी और शाह मिलकर देश में तानाशाही कर रहे हैं और इन लोगों का कानून में कोई भरोसा नहीं रहा है। सीआरपीसी के प्रावधानों के विरोध में सोनिया गांधी से पूछताछ की जा रही है और एक ऐसे मामले में पूछताछ की जा रही है जिसका कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एक परिवार के प्रति दुराग्रह रखकर दिवंगत राजीव गांधी की पत्नी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुत्रवधू के साथ अवैधानिक तरीके से पूछताछ कर रही है।

कमल कल्ला ने कहा कि पूर्व में राहुल गांधी से भी 5 दिनों तक पूछताछ की गई थी और अब सोनिया गांधी की जा रही है। संवैधानिक संस्थाओं की साख बचाने के लिए आम जन को जागरूक रहने का आवाह्न किया। इस अवसर पर अनिल व्यास ने कहा कि आने वाले समय में अगर सोनिया गांधी से और पूछताछ की गई तो कांग्रेस सेवादल आंदोलन को तेज करेगा, इसमें धरने प्रदर्शन किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो पूर्व की भांति दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय पर जाकर केंद्रीय नेताओं के दिशा निर्देशानुसार भी कार्रवाई करेगा। मशाल जुलूस में साजिद सुलेमानी, विरेंद्र किराडू, राम निवास गोदारा,मनोज नायक, जाकिर नागौरी, पंडित गायत्री प्रसाद, विजय कुमार व्यास, रेलवे इंटक नेता विजय सिंह, सुमित कोचर, हंसराज विश्नोई, अता हुसैन कादरी, भंवरसिंह शेखावत,शिव प्रजापत, कमल आचार्य, पंकज रिंटोड,आदित्य शर्मा, शुभम शर्मा, रतना महाराज, पिंटू मूंधड़ा, मदन बोहरा, देवेश दुजारी, किशन कल्ला सहित बड़ी संख्या में सेवादल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *