बीकानेरNidarindia.com उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन पर चल रहे साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को स्कूलों में व्याख्यान दिया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार रेलवे अधिकारियों ने स्कूलों में आजादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष का वर्णन किया गया। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह बारहट ने सेठ तोलाराम बाफना सीनियर सेकेंडरी स्कूल और सहायक कार्मिक अधिकारी आरके गौड़ ने यूनिक स्टैंडर्ड स्कूल, भेरूरतन मातृ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याख्यान दिए। स्कूली बच्चों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।
Post Views: 46