बीकानेरNidarindia.com उपनगर के गंगाशहर, भीनासर, सुजानदेसर एवं घड़सीसर क्षेत्र में शिक्षा माहौल स्वच्छ रहे। इसके लिए एक पहल की गई है।
इन क्षेत्रों में संचालित सभी मान्यता प्राप्त निजी स्कूल के संयुक्त आयाम स्वच्छ शिक्षा क्रांति मिशन की शुरुआत की गई। साथ ही मिशन की ओर से प्रकाशित अभिभावक जागृति सूचना फोल्डर का लोकार्पण संभागीय आयुक्त डॉ.नीरज के पवन ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह अच्छी पहल है और इस मिशन के लिए प्रशासन की ओर से यथोचित सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर गिरिराज खैरीवाल, उमानाराम प्रजापत, प्रभुदयाल गहलोत, जगमाल सिंह, चंपालाल प्रजापत व शिव कुमार शर्मा मौजूद रहे।
फोल्डर में पहले पेज पर अभिभावकों के लिए ग्यारह बिंदुओं में सूचना प्रकाशित की गई है। फोल्डर के दूसरे व तीसरे पृष्ठ पर गंगाशहर, भीनासर, सुजानदेसर एवं घड़सीसर क्षेत्र में संचालित समस्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूल का विवरण दिया गया है। चौथे पृष्ठ पर अवैधानिक शिक्षण संस्थाओं के संचालकों को अनुरोध पूर्वक चेतावनी दी गई है कि वे शीघ्र ही शिक्षा विभाग के नियमानुसार मान्यता लेकर ही स्कूल संचालित करें अन्यथा स्वच्छ शिक्षा क्रांति मिशन के अगले चरण में उनके विरुद्ध यथोचित कार्रवाई के प्रयास किए जाएंगे। फोल्डर में चारों क्षेत्रों की समस्त राजकीय स्कूल्स के संस्था प्रधानों से अनुरोध किया गया है कि वे बिना टीसी के प्रवेश नहीं दें। साथ ही चौथे पेज पर स्वच्छ शिक्षा क्रांति मिशन के उद्देश्यों के बारे में भी उल्लेख किया गया है।