बीकानेरNidarindia.com सावन माह में शिव मंदिरों में विशेष पूजा-अनुष्ठान चल रहे हैं। भगवान शंकर को अभिषेक कर रिझाया जा रहा है। नत्थुसर गेट बाहर स्थित उदयगिरी महाराज के आश्रम में भगवान शंकर का केसर जड़ी बूटी से सस्त्रधारा अभिषेक किया गया।
ज्योतिष आचार्य राहुल शंकर थानवी के सान्निध्य में हुए कार्यक्रम में अभिषेक के बाद पुष्पों से शृंगार किया गया। पूजा-अर्चना के बाद आरती हुई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में नारायण किराड़ू ने भजनों की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
तबला संगत हेमंत शर्मा ने की। इस मौके पर युवा उद्यमी, समाज सेवी आशीष चूरा, दिनेश ओझा, मनमोहन किराड़ू, भैरुरतन ओझा, अरुण कल्ला, हेमंत सेवग, अभिषेक पुरोहित, निखिल हर्ष, ऋषभ हर्ष, भरत सुथार, मोहित चूरा ,गोविंद तावणीयां, महेश ओझा, राहुल पारीक, विश्वजीत स्वामी,पंडि़त अरुण व्यास, मनीष पुरोहित सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।