बीकानेरNidarindia.com मिलावटखोरों को सबक सिखाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत खाद्य पदार्थ, मुख्यरूप से मिठाई, मावा घी इत्यादि के नमूने लिए जा रहे हैं।
बुधवार को उपखंड अधिकारी बीकानेर अशोक विश्नोई के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नापासर में कार्रवाई करते हुए विभिन्न क्षेत्रों के 4 प्रतिष्ठानों से 4 नमूने जांच के लिए एकत्र किए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बनवारी लाल मीणा ने बताया कि एसडीएम बीकानेर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा 4 प्रतिष्ठानों की जांच की गई। यहां से घी, मावा पेड़ा, रसगुल्ला व भुजिया के नमूने संग्रहित किए गए। दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी महमूद अली, डेंटल हाइजीनिस्ट संजय शर्मा व सुखदेव शामिल रहे। लिए गए नमूनों की जांच जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर मेंं होने के पश्चात आवश्यकता अनुसार कार्यवाही की जाएगी।