बीकानेरNidarindia.com गुरु पूजन का पर्व गुरु पूर्णिमा बुधवार को परम्परागत रूप से मनाया जाएगा। इस दिन शिष्य अपने गुरुजनों का पूजन करेंगे, उनके भेंट देंगे। पर्व को लेकर मंदिरों और मठों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। गुरु पूर्णिमा पर शिवबाड़ी, सागर, श्री गणेश धोरा, नत्थूसर गेट बाहर स्थित गायत्री माता मंदिर, भैंरु कुटिया सहित मंदिरों में गुरु पूजन-अनुष्ठान होंगे।
14 जुलाई से सावन का आगाज…
शिव भक्ति आराधना का खास महिना सावन माह 14 जुलाई से शुरू हो जाएगा। पंचागकर्ता पंडित राजेन्द्र किराड़ू के अनुसार सावन माह में पूरे एक माह तक अनुष्ठान चलेंगे। इस बार चार सोमवार है और प्रदोष पर विशेष पूजन होगा। वहीं महिलाएं मंगला गौरी का व्रत उपवास रखेगी, तो उद्यापन भी होंगे। इस माह में शिव भक्ति का विशेष महत्व है। भगवान शंकर को घी, दूध, जल, शहद, इत्र, चीनी से अभिषेक रिझाएंगे। शिव मंदिरों में विशेष तैयारियां चल रही है। कई स्थानों पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण के अनुष्ठान भी होंगे।
देखें किसी दिन कौनसा पर्व…
सावन माह के साथ ही पर्व, त्योहार शुरू हो जाएंगे।
18 जुलाई-सोमवार नाग पंचमी पूजन
-19 जुलाई को मंगला गौरी पूजन।
-25 जुलाई को सोम प्रदोष।
-26 जुलाई मंगला गौरी पूजन
-28 जुलाई हरियाली अमावस्या।
-31 जुलाई हरियाली तीज।
-01 अगस्त सावन सोमवार
-08 अगस्त पवित्रा एकादशी व्रत, सोमवार
09अगस्त भौम प्रदोष विशेष पूजन
11-अगस्त रक्षा बंधन पूर्णिमा व्रत
12-अगस्त श्रावण माह की पूर्णाहुति।