बीकानेर nidarindia.com गंगाशहर इलाके टंकी में सफाई करते वक्त दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गंगाशहर के चोरड़िया चौक निवासी इंद्र कुमार छल्लानी के घर में बनी पानी की टंकी सफाई करते वक्त दो मजदूर करंट की चपेट मे आ गए इससे उनकी मौत हो गई ।
मौके पर गंगाशहर थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह पहुंचे । जिला कलेक्टर प्रसाद इस घटना की जानकारी ली है। बताया जा रहा अन्य अधिकारी भी मौके पर गए।
Post Views: 68