जयपुरNidarindia.com यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर-दिल्ली ट्रेन का ठहराव नांगल पठानी व महूवाला हॉल्ट स्टेशन पर दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 14030, मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन नांगल पठानी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान दोपहर 01:19/01.20 बजे व महूवाला हॉल्ट स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान शाम 05:16/05:17 करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 14029, श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस रेलसेवा महूवाला हॉल्ट स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 06:34/06:35 बजे व नांगल पठानी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 11:05/11:06 करेगी।
Post Views: 69