बीकानेर : हवाई सेवा विस्तार के लिए भूमि की आवश्यकता, व्यापारी बोले निशुल्क हो आवंटन... - Nidar India

बीकानेर : हवाई सेवा विस्तार के लिए भूमि की आवश्यकता, व्यापारी बोले निशुल्क हो आवंटन…

बीकानेरNidarindia.com औद्योगिक विकास के लिए हवाई सेवाओं के विस्तार की दरकार है। इसको लेकर व्यापारी लगातार मांग उठा रहे हैं। ताकि औद्योगिक विकास को पंख लग सके।

इसके लिए बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, नरेश मित्तल एवं वीरेंद्र किराडू ने निशुल्क भूमि प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला से गुहार लगाते हुए एक पत्र लिखा है। इसके जरिए बताया गया है कि गांव नाल बड़ी तहसील बीकानेर में खसरा नंबर 822 रकबा 24.75 हैक्टेयर भूमि जो कि वर्तमान में खाली पड़ी है जिसमें से बीकानेर में हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए 23.83 हेक्टेयर भूमि भारतीय विमानपतन प्राधिकरण की ओर से निशुल्क चाही गई है, वर्तमान में बीकानेर के प्रवासी उद्यमी भारत के अलग-अलग राज्यों जैसे कोलकाता, गुजरात, दिल्ली, बैंगलुरु, असम आदि राज्यों में अपना व्यवसाय कर रहे हैं ।

इन प्रवासी उद्यमियों की ओर से बीकानेर में आयोजित कार्यक्रमों और सेमिनारों के दौरान बीकानेर में व्यवसाय करने की मंशा जताई जाती रही है। लेकिन वर्तमान में बीकानेर से केवल दिल्ली के लिए ही छोटी विमान सेवा उपलब्ध है जिसके कारण प्रवासी उद्यमी बीकानेर में अपने व्यवसाय स्थापित करने में असमर्थ है। वर्तमान में बीकानेर सिरेमिक्स जोन के रूप में भी उभर रहा है एवं गेस पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी प्रक्रियाधीन है। ऐसे में यदि बीकानेर में हवाई सेवाओं का विस्तार किया जाता है तो ना सिर्फ बीकानेर में औद्योगिक विकास होगा साथ ही रोजगार के नए अवसर भी सृजित हो सकेंगे।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *