बीकानेरNidarindia.com मारपीट का एक मामला बीछवाल थाने में दर्ज किया गया है।
इस संबंध में परिवादी फड़ बाजार निवासी उमेर अहमद पुत्र खुर्शीद अहमद कुरेशी हाल पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती ने पुलिस को पर्चा बयान देकर बताया कि पुरानी बात को लेकर भुट्टों का चौराह निवासी विक्की उर्फ विलाल, बल्लू पुत्र ममदे खान, अरमान पुत्र अहमद, समीर पुत्र अहमद व तीन-चार अन्य ने पुरानी बात को लेकर आपसी रंजिस के कारण चार जुलाई को शाम छह बजे दीन दयाल सर्किल पर परिवादी के साथ मारपीट की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post Views: 36