बीकानेरNidarIndia.com नोखा रोड पर बुधवार अपराह्न एक सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई और दो जने घायल हुए है। मृतक देशनोक निवासी बताए जा रहे हैं, घायलों का उपचार पीबीएम में चल रहा है।




पीबीएम चौकी से मिली जानकारी के अनुसार नोखा रोड पर उदयरामसर फांटे के समीप टैंकर जा रहा था, सामने आ रही टैक्सी से टक्कर हो गई, इस हादसे में टैक्सी सवार झंवरलाल भूरा(६३), सुन्दर लाल भूरा(६०) और राजू देवी भूरा की मौत हो गई। वहीं हादसे में निकिता भूरा और टैक्सी चालक मुरलीधर शर्मा घायल हो गए जिनका पीबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है।
Post Views: 116
