समर्थ शिशु रामकथा : घर घर पीले चावल बांट दिया न्योता - Nidar India

समर्थ शिशु रामकथा : घर घर पीले चावल बांट दिया न्योता

बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज। 

आदर्श विद्या मंदिर केशव मार्ग (घड़सीसर रोड) गंगाशहर में 2 दिसंबर से आयोजित होने वाली समर्थ शिशु श्रीराम कथा के लिए शुक्रवार को घर-घर जाकर पीले चावल देकर निमंत्रण करने का अभियान शुरू हुआ।
कथा संयोजक रामलाल प्रजापत ने बताया कि 2 दिसम्बर को भव्य कलश शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गाें से निकाली जाएगी। आदर्श विद्या मन्दिरों की योजना के विषयों को समाज तक पहुँचाने के उद्देश्य से समर्थ शिशु श्रीराम कथा का आयोजन हो रहा है।

भारतीय शिक्षा की मूल पद्धति की रचना के मद्देनजर शिक्षा का समग्र चिंतन समाज के सामने रखने की दिशा में यह महत्वपूर्ण है। इसके तहत समर्थ शिशु रामकथा 2 से 6 दिसम्बर तक दोपहर 1 बजे 4 बजे तक आयोजित होगी। इस दौरान रामचरितमानस और अन्य पुराणों के रहस्यों को सरल, सरस, रोचक और संगीतमय ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *