बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




बीकेईएसएल की ओर से दीपावली को देखते हुए रविवार को जीएसएस का रखरखाव किया जाएगा। इस दौरान सुबह 07:00 से 10:00 बजे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में
रथखाना कॉलोनी, मंजू कॉलोनी, डी.आर.डी.ए., कलैक्ट्रेट, कचहरी, धोबीधोरा, एस.बी.आई. बैंक, पब्लिक पार्क एरिया, तुलसी सर्किल, एक्सईएन ऑफिस, राजविलास कॉलोनी, कोठी नंबर 8, सर्किट हाउस का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
यहां 07:00 बजे से 11:00 बजे तक*

खंजाची मार्केट, केईम रोड, हनुमान मन्दिर, हेड पोस्ट ऑफिस, ओल्ड बस स्टेण्ड, चौतीना कुआं, चौतीना मौहल्ला, कुंज गेट, संतोषी माता मन्दिर, पब्लिक पार्क, रतन बिहारी पार्क, कोट गेट, जुनागढ फोर्ट का क्षेत्र।
शाम 04:00 बजे से 06:00 बजे तक*
सोनगिरी कुआं, जगमग कुआं, कसाई बाड़ी, मीट मार्केट का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
Post Views: 25
