आस्था : 'जंगल बिच भैरूंनाथ, थारे कुण करग्यो शृंगार... - Nidar India

आस्था : ‘जंगल बिच भैरूंनाथ, थारे कुण करग्यो शृंगार…

-सियाणा पार्क में मनाया हरियाली महोत्सव
-सियाणा भैरवनाथ का किया विशेष शृंगार
-भंडारे का हुआ आयोजन
-बीजीसी यंग स्टार का आयोजन

बीकानेरNidarIndia.com ‘जंगल बिच भैरवनाथ, थारे कुण करग्यो शृंगार…भैरव भजन की यह पंक्तियां शनिवार को नत्थूसर गेट बाहर भैरव कुटिया के पीछे स्थित सियाणा पार्क में साकार हो रही थी।

मौका था बीजीसी यंग स्टार संस्था की ओर से आयोजित हरियाली महोत्सव का। यंग स्टार के युवाओं ने यहां स्थित सियाणा भैरव बाबा की प्रतिमा का ऐसा शृंगार किया कि हर किसी की नजर दर्शन करने के लिए ठहर जाए। भक्तों ने भैरव बाबा का राधा-कृष्ण के स्वरूप में शृंगार किया। इस विशेष महोत्सव पर पूरे सियाणा पार्क को दुल्हन की तरह सजाया गया। भव्य शृंगार के बाद महा आरती हुई। इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी निभाई। इससे पूर्व भैरव तेलाभिषेक किया गया। इसके बाद शृंगार हुआ। दो दिन से भैरव पाठ हुए।

अभिभूत हुए संभागीय आयुक्त…

सियाणा पार्क में शनिवार को भैरवनाथ की आरती करते हुए संभागीय आयुक्त।

हरियाली महोत्सव में खासतौर पर अतिथि के रूप में शामिल हुए संभागीय आयुक्त नीरज के पवन महोत्सव देखकर अभिभूत हो गए। उन्होनें भैरव बाबा की आरती में भागीदारी निभाई। साथ ही इस पार्क के विकास के लिए भी योजना बनाने की बात कही।

आगोर भूमि का सर्वोत्तम हो उपयोग…

इस मौके पर संसोलाव आगोर एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के संयोजक मदन मोहन छंगाणी ने कहा कि समिति आगोर संरक्षण के लिए बीते 22 साल से संघर्षरत है। इसकी रक्षा के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उनके जीवन का चिंतन ही आगोर संरक्षण के लिए रहता है। आगोर भूमि का सर्वोत्तम उपयोग होना चाहिए।

यह हुए शामिल…

कार्यक्रम में पंडि़त जुगल किशोर ओझा(पुजारी बाबा), राजेन्द्र किराड़ू, जेठानंद व्यास, गोकुल जोशी, विजय मोहन जोशी, महेंद्र कल्ला, मदनमोहन छंगाणी, शिव शंकर छंगाणी, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, पार्षद विजय सिंह सहित गणमान्य लोग शामिल हुए।

इन्होंने निभाई भागीदारी…

पार्क में की गई सजावट।

वहीं बीजीसी यंग स्टार के कार्यकर्ताओं ने सक्रियता के साथ हरियाली महोत्सव को साकार करने में अहम भूमिका निभाई। बीजीसी यंग स्टार के राजकुमार बोहरा, अजीत ओझा, भैरूं ओझा, ललित ओझा, अजय बोहरा, नवदीप ओझा,महेंद्र पुरोहित, अनिल छंगाणी, आदित्य ओझा, बसंत छंगाणी, केशव ओझा, हेमंत ओझा, जितेंद्र ओझा, विजय ओझा, शिवम पुरोहित सहित बीजीसी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

by-R.bissa

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *