बीकानेरNidarindia.com
बार ऐसोसिएशन की और से मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का अभिनंदन किया जाएगा। सोमवार को एसोसिएशन की हुई साधारण सभा में यह निर्णय किया गया। साथ ही जोधपुर बार ऐसोसिएशन के हड़ताल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।





वहीं बीकानेर के लिए हाईकोर्ट की वर्चुअल बेंच की सीजेआई द्वारा घोषणा के स्वागत का प्रस्ताव भी पारित किया। सभापति आरकेदास गुप्ता की मौजूदगी में हुई सभा में अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़ ने प्रस्ताव सदन मे रखा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया। बार के जनसंपर्क प्रभारी डॉ. अशोक भाटी एडवोकेट ने बताया कि मंत्री का अभिनंदन बार एसोसिएशन कार्यालय में दोपहर दो बजे आयोजित किया जाएगा।
				 Post Views: 244
			


 
	
	
	
	 
				 
													




