बीकानेरNidarindia.com
सदर थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है। परिवादी करणी नगर निवासी तेजसिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिलीप सिंह ने 9 दिसंबर को गैस सिलेण्डर के पैसे की बात को लेकर परिवादी को मारने की नियत से गला दबाया, जिसके निशान भी हो गए।
फिर थप्पड़-मुक् कों से मारपीट की। वहीं स्वरूप सिंह ने लातों-मुक् कों से पीटा और परिवादी से करीब २२ हजार रुपए छीन लिए। परिवादी चिल्लाया तो पड़ौस के दुकानदारों ने उसे छुड़ाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Post Views: 69