बीकानेरNidarindia.com
नौरंगदेसर के पास मंगलवार रात को एएसआई की बोलेरे को टक्कर मारने वाले डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में परिवादी भंवरलाल जाट निवासी अणखीसर ने नापासर थाने में मामला दर्ज कराया है।



परिवादी ने आरोप लगाया है कि 17 अक्टूबर को रात करीब 11 साढ़े11 के बीच में एनएच 11.पर नौरंगदेसर के पास एक डम्फर चालक ने तेजगति और लापरवाही से डम्पर चलाकर परिवादी के चचेरे भाई की बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना के बाद उनके भाई को पीबीएम अस्पताल लाया गया था, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी संदीप कुमार को सौंपी है। गौरतलब है कि एएसआई सुरजाराम जामसर थाने में नियुक्त थे और मंगलवार रात को कतरियासर ड्यूटी पर जा रहे थे, इस दौरान यह दुखद हादसा हो गया।
Post Views: 341






