बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।


भीषण गर्मी के दौर में विद्यार्थियों को शीतल जल की सुविधा मिले, इसके लिए बुधवार को भारतीय आदर्श विद्या मंदिर रघुनाथसर कुआं को छांगाणी परिवार की ओर से वॉटर कूलर भेंट किया गया। याज्ञिक सम्राट दिवंगत भागीरथ ओझा की पुत्री कांता छंगाणी ने यह वॉटर कूलर लगाया गया है।
इस मौके पर विधायक जेठानंद व्यास, जुगल किशोर ओझा(पुजारी बाबा) ने इसका विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य घनश्याम व्यास, प्रबंध समिति के व्यवस्थापक श्रीवल्लभ पुरोहित, अध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बद्रीनारायण, धनराज सोनी मौजूद रहे।
Post Views: 41


