-नृसिंह भगवान की लीला का ऑन लाइन होगा प्रसारण, मंदिर प्रांगण में की जाएगी, सुबह पंचामृत स्नान होगा


बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
वर्तमान में उपजे हालातों और स्थिति को देखते हुए इस बार रविवार को भरने वाले नृसिंह प्राकट्य दिवस महोत्सव मेला चौक में नहीं होगा। मंदिर पुजारी मनोज पांड़िया ने बताया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। प्रशासन की गाइड लाइन की पालना में इस बार नृसिंह-हरिण्यकश्यप लीला मंदिर प्रांगण में ही होगी। चौक में किसी तरह का मेला नहीं होगा। ताकि भीड़-भाड़ नहीं हो। पुजारी के अनुसार पंचामृत अभिषेक सुबह 11:00 बजे होगा।
पंचामृत प्रसाद वितरण दोपहर 01:00 बजे से यथा स्थान (चौक स्कूल) में होगा। अवतार लीला का सीधा प्रसारण संध्या समय मैं (online Live telecast) दिखाया जाएगा।
पुजारी ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि अवतार लीला के समय मन्दिर के मुख्य दरवाजे बंद रहेंगे। इसलिए भक्तजन मन्दिर के बाहर अनावश्यक भीड़ नहीं करें।
पुजारी ने यह भी बताया है कि यदि कल स्थिति सामान्य रहती है, तो नियम में फेर बदल किया जा सकता है।



