

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
बीकेईएसएल लिमिटेड की ओर से सोमवार को जीएसएस, फीडर का रखरखाव किया जाएगा। इसके चलते सुबह 9 से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। इस दौरान उदासर कृषि क्षेत्र, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, महादेव नगर क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
यहां सुबह 8:30 से दोपहर 12 बजे तक
दाऊजी मंदिर के पास, चूनगरों का मोहल्ला, शिव शक्ति पुराना भैया कुआं, डागा चौक, बिस्सा चौक, बिन्नणी चौक, फूलबाई कुआं, दो पीर के पास, रामपुरिया कॉलेज आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। वहीं सुबह 9:30 बजे से दोपहर दो बजे तक एक टांग ट्रांसफार्मर क्षेत्र में बिजली बाधित रहेगी।
Post Views: 52
