बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। मुक्ता प्रसाद पुलिस की इस कार्रवाई में चैकिंग के दौरान कानासर रोड़ पर चकगर्बी में मुल्जिम राहुलसिंह पुत्र सांगसिंह राजपूत (उम्र 21 वर्ष) निवासी नया गांव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 31 किलो 250 ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर जब्त किया गया।
पुलिस मुख्यालय की ओर से मादक पदार्थो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के लिए 03 से 31 जनवरी तक चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर ओमप्रकाश आईपीएस एवं जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेन्द्रसिंह सागर आईपीएस के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ रखने व खरीद फरोक्त करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत व अति. पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी, वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत के सुपरविजन में थानाधिकारी मुक्ताप्रसाद नगर धीरेन्द्रसिंह पु.नि. मय टीम ने गश्त संदिग्ध वाहन की व मादक पदार्थ मे प्रयुक्त वाहन इरटिका गाड़ी को जब्त कर अभियोग पंजीबद्व किया गया है।