बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
शिव- शक्ति साधना पीठ संस्थान और होटल मिलेनियम के तत्वावधान में चल रहे राजस्थानी संगम समारोह का आज दूसरा दिन था। इसमें पहले चरण में राजस्थानी भाषा साहित्य पर चर्चा हुई। वहीं यू एस एकेडमी के तत्वावधान में मणी मधुकर द्वारा लिखित हास्य नाटक दुलारी बाई का मंचन किया गया, जिसे सुधेश व्यास ने निर्देशित किया।राजस्थानी लोकगीत और लोकोक्तियों से सजे दुलारी बाई नाटक की दमदार प्रस्तुति ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा। नाटक के हास्य संवादों और कलाकारों की बेहतरीन अदाकारी पर दर्शकों ने भी जमकर दाद दी।
नाटक में मुख्य किरदार में प्रियंका आर्य ने दुलारी बाई, के के रंगा ने कल्लू भांड, सुनील जोशी ने पटेल, नवल किशोर व्यास ने गंगाराम, तथा अन्य किरदारों में अशोक व्यास, विकास शर्मा, राहुल चावला, मुकेश सेवग, वान्या शर्मा, बंटी हर्ष रहे तथा संगीत में राजेन्द्र झुंझ और प्रेम सागर, प्रकाश प्रभाव उत्तम सिंह, वेशभूषा में अमित सोनी व मंच पार्श्व में आयुष्मान व्यास का योगदान रहा, मंच संचालन हरीश बी शर्मा ने किया।
आयोजन से जुड़े किशन कुमार रंगा(केके रंगा)ने बताया कि समारोह के तीसरे दिन शाम को बीकानेर के कवि, साहित्यकारो और हास्य कलाकारों के लिए खुला मंच (ओपन माईक) का आयोजन लालगढ़ स्थित द नीम कोर्टयार्ड में सांय 4 बजे होगा।अंतिम दिन शाम 5 बजे राजरंगा बगेची में सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह होगा, इसमें प्रदेश भर से आमंत्रित सोशल मीडिया के हास्य कलाकारों का सम्मान किया जाएगा।