

बीकानेर,Nidarindia.com
पांचू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 28 अक्टूबर को परिवादी जीतूराम पुत्र सोहनलाल बिश्नोई,निवासी धरनोक ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उसने आरोप लगाया कि 27 अक्टूबर शाम करीब साढ़े चार बजे अपने खेत से मोटरसाइकिल पर सवार होकर चकविजयसिह पुरा (कोलायत) जा रहा था। इस दौरान रास्ते पर करंट का तार लगाकर कानीराम पुत्र मुलाराम भादू में हाथ में लोहे का सरिया (रॉड) लेकर खड़ा था। परिवादी ने उक्त कानीराम को करंट तार को हटाने का कहा तो कानीराम ने कहा जिसे इस रास्ते से जाना है, वो ही यह तार हटा लो, तब परिवादी वह कंरट वाला तार हटाने को आगे बढ़ा तो उसी समय कानीराम ने जाने से मारने कि नियत से सरिये (लौहे की रॉड) से प्रार्थी के सिर पर वार किया, तब अपने कदम पीछे हटा लिये तो गम्भीर चोट से तो बच गया, लेकिन कानीराम ने फिर से सरिये से वार किया जिसकी चोट परिवादी के हाथ पर लगी, जब जोर से चिल्लाया तो पास में ही प्रार्थी का भाई मांगी लाल पुत्र सोहन लाल, उसका पुत्र संदीप जो कि वहां पर धरनोक निवासी शख्स का खेत में काश्त कर रहे थे।
वो भागकर छुड़वाने के लिए बीच-बचाव कर के छुड़वाने आया तब आरोप है कि कानीराम ने अपनी गाड़ी बोलेरो कैम्पर को स्टार्ट कर के उसमें सवार होकर तेज गति से चलाकर जान से मारने की नियत से प्रार्थी मांगीलाल पुत्र सोहनलाल को जोरदार टक् टकर मारते हुए मांगीलाल के उपर गाड़ी निकाल दी। इससे प्रार्थी के भाई को गम्भीर चोटे आई, इसके बाद प्रार्थी के पीछे भी गाड़ी भगाई तब जान बचाने के लिए कानीराम ने गाड़ी प्रार्थी के पीछे भगाकर उन्हें टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी कुछ दूरी पर खेत में गिर गया। तो कानीराम भाग गया। इसके बाद परिवादी ने घटना स्थल पर पहुंचा और अपने भाई को घायल अवस्था में पीबीएम में पहुंचाया, तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसके बाद थानाधिकारी रामकेश मीणा के नेतृत्व में टीम ने आज हत्या के आरोपी कानीराम पुत्र मूलाराम बिश्नोई गिरफ्तार किया है।
यह टीम रही सक्रिय : रामकेश मीणा,थानाधिकारी, गंगाराम हैड कानि, बलवानसिंह, रामनिवास हैड कानि, हेतराम कानि,गोपालाराम कानि, सुनिल कुमार कानि, सुनिल डीआर शामिल हुए। साथ ही गंगाराम हैड कानि की विशेष भूमिका रही।
