बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
श्रीरामाश्रम सत्संग मथुरा उपकेंद्र बीकानेर की ओर से तीन दिवसीय आंतरिक ध्यान एवं सत्संग कार्यक्रम 8 सितंबर से विश्वकर्मा गेट के अंदर स्थित माहेश्वरी भवन में होगा। प्रतिदिन सुबह 8:30 से 10:30 और शाम को 7:30 से 9:00 तक भजन प्रवचन एवं ध्यान का कार्यक्रम होगा।
उपकेंद्र बीकानेर के आचार्य कृष्णकांत पारीक ने बताया कि इस बार 5 साल के अंतराल के बाद बीकानेर में यह सत्संग समारोह होने जा रहा है। इससे पहले हर 2 साल के अंतराल में बीकानेर में सत्संग का आयोजन होता रहा है। उन्होंने बताया कि सत्संग समारोह में देशभर से सत्संगी आएंगे और मथुरा टूंडला और जयपुर सहित अन्य स्थानों से आचार्य भी बीकानेर आएंगे।
Post Views: 29