बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
पोकरण के समीप स्थित आशापुरा माताजी मंदिर में दर्शन के लिए बीकानेर से बुधवार शाम को पैदल जत्था रवाना हुआ। बिस्सा चौक से रवाना होकर नत्थूसर गेट बाहर स्थित मां आशापुरा मंदिर में पूजा-अर्चना और महा आरती की। इसके बाद जयकारे लगाते हुए वहां से श्रद्धालु पैदल रवाना हुए।
आशापुरा पैदल यात्री संघ(गिरीराज मंडल) के अध्यक्ष देवेन्द्र बिस्सा ने बताया कि पैदल यात्रा की यह 40 वीं फेरी है। पैदल यात्रियों का जत्था 11 सितंबर को पोकरण के समीप स्थित मां आशापुरा के दरबार में पहुचेंगे। संघ में महिला और पुरष श्रद्धालु मिलाकर 100 पैदल यात्री है। यह यात्री अक्कासर, चांदी, कोलायत, दियातरा, बाप होते हुए आशापुरा पहुंचेंगे। इस मौके पर संघ के वरिष्ठ संरक्षक राधाकृष्ण बिस्सा, महेश बिस्सा,प्रेम गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Post Views: 43