बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
रामदेवरा के लिए पैदल जा रहे एक 22 वर्षीय युवक की कोलायत तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। कोलायत थाना प्रभारी लखविन्दर सिंह ने बताया कि श्रीगंगानगर से रामदेवरा के लिए पैदल जा रहा 22 वर्षीय राजेन्द्र आज नहाने के लिए तलाब में उतार गया।
पानी अधिक होने के कारण वो गहराई में चल गया। डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को बाहर निकाल कर उप स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी है। उनके आने बाद पोस्टमार्टम होगा। गौरतलब है कि इन दिनों कोलायत सरोवर में पानी आवक बहुत ज्यादा है, इससे घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है।
Post Views: 118