बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
चोरों का उत्पात बढ़ता जा रहा है। घरों के साथ-साथ ही स्कूल तक को नहीं छोड रहे हैं। ताजा मामला पांचू थाने में दर्ज किया गया है।
परिवादी निवासी गोदारों की ढाणी, चिताणा मोहन मीणा ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय, चिताणा में 27 अगस्त को अज्ञात चोरों ने सेंधमारी करते हुए एक कम्प्यूटर सेट रात में चोरी कर ले गए।
Post Views: 63