बीकानेरNidarIndia.com वरिष्ठ पत्रकार श्याम शर्मा की दूसरी पुण्यतिथि पर शनिवार को सूचना केन्द्र में स्मरण सभा रखी गई। बीकानेर प्रेस क्लब की ओर से आयोजित इस स्मरण सभा में वरिष्ठ पत्रकार संतोष जैन ने कहा कि श्याम शर्मा जैसे पत्रकार विरले ही होते हैं। उन्होंने सदैव पत्रकारों के डेकोरम को बनाए रखने का काम किया।
बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने कहा कि आज पत्रकारिता को जिन्दा रखने के लिए आवश्यक है कि पत्रकार श्याम शर्मा के बताए रास्ते पर कदम बढ़ाएं। सहायक निदेशक जनसंपर्क हरिशंकर आचार्य ने कहा कि दिवंगत श्याम शर्मा ने पत्रकारिता के क्षेत्र में जो आयाम स्थापित किए वे आज भी नए पत्रकारों के लिए एक नजीर हैं।
सभा में पत्रकार डॉ. नासिर जैदी, बहुभाषी साहित्यकार-पत्रकार मोहन थानवी, वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर दिनेश गुप्ता, जितेन्द्र व्यास, नीरज जोशी, रमेश बिस्सा, अजय त्यागी, राजेश भोजक, गणेश शर्मा, प्रेमरतन जोशी आदि ने भी श्याम शर्मा से जुड़े अपने संस्मरण साझा किए।