बीकानेरNidarIndia.com देश की हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत जल्द ही जोधपुर मंडल से जुड़ेगी। इससे राजस्थान के कई शहरों को फायदा मिलेगा। इस ट्रेन को बीकानेर मंडल से जोडऩे की मांग उठने लगी है। ताकि यहां के उद्योग जगत और पर्यटन का विकास हो सके।
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया और रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल ने केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मिलकर इस संबंध में चर्चा की। साथ ही संसदीय क्षेत्र बीकानेर की रेल संबंधित समस्याओं का निराकरण करवाने की बात भी कही। इस दौरान मंत्री को अवगत कराया कि उद्योग, व्यापार जगत और पर्यटन के विकास के लिए बीकानेर से दिल्ली और मुम्बई की ओर रेल सफर सुगत बनाने के लिए बीकानेर से दिल्ली एवं मुम्बई के लिए वन्दे भारत ट्रेन चलाई जाए। साथ ही बीकानेर में वन्दे भारत ट्रेन के रख-रखाव के लिए भी टर्मिनल बनाया जाए। वर्तमान में बीकानेर से 30000 कन्टेनर का आयात-निर्यात होता है, बीकानेर में रेलवे की ओर से ड्राईपोर्ट की स्थापना की जाए।
नहीं है कोई जन शताब्दी ट्रेन…
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि वर्तमान में बीकानेर से कोई भी जन शताब्दी ट्रेन नहीं चल रही है। बीकानेर से एक जन शताब्दी ट्रेन नई दिल्ली के लिए चलाने से न केवल उद्योग जगत एवं आमजन को लाभ होगा। साथ ही बीकानेर से वाया रतनगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर, कोरबा के लिए नई ट्रेन चलाई जाए। बीकानेर से हरिद्वार त्रै-साप्ताहिक ट्रेन बीकानेर से हरिद्वार सप्ताह में तीन दिन ही चलती है, जबकि यात्रियों की मांग को देखते हुए इस ट्रेन का समय परिवर्तन करके सांय: 6 बजे चलाया जाए।