क्राइम : नहीं थम रहा अवैध मादक पदार्थों का कारोबार, पुलिस ने कराई शराब बनाने की भट्टियां नष्ट... - Nidar India

क्राइम : नहीं थम रहा अवैध मादक पदार्थों का कारोबार, पुलिस ने कराई शराब बनाने की भट्टियां नष्ट…

बीकानेरNidarIndia.com जिले में अवैध मादक पदार्थों का कारोबार करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस ऐसे लोगों पर नकेल कसने के प्रयास कर रही है, इसके बावजूद अवैध शराब बिक्री धड़ल्ले से चल रही है। खाजूवाला में पुलिस ने अवैध रूप से हथकढ़ शराब बनाने की भट्टियों को नष्ट कराया है।

छह पुलिस थानों की पुलिस ने एक साथ छापेमारी करके पांच जगह से ऐसी भट्टियां नष्ट की है, जहां अवैध रूप से शराब बनाई जा रही थी। आपीएस जयप्रकाश बेनीवाल के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में आबकारी व पूगल पुलिस की भागीदारी भी रही। इस टीम ने रावत व कटक आबादी, सुखदेवपूरा, 820 आरडी, 4 आरएम में एक साथ दबिश देकर नौ सौ लीटर शराब बनाने की सामग्री नष्ट की। इसके साथ ही वहां बनी 16 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जब्त की गई। पुलिस ने 5 जनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *