बीकानेरNidarIndia.com नगर निगम के रिक्त हुए वार्ड संख्या 5 के उपचुनाव की मतदाता सूची पर आपत्तियां 27 सितंबर तक दर्ज करवाई जा सकती हैं। नगर निगम निर्वाचक पंजीयन अधिकारी पंकज शर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2022 के अनुसार मतदाता सूची, मतदान केंद्रों पर रखी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि मतदाता किसी प्रविष्टि पर दावा, आपत्ति दर्ज करवाने के लिए वार्ड 5 के मतदान केंद्र जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनासर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगाशहर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भीनासर में दोपहर 2 से 5 बजे तक व विशेष अभियान के तहत 25 सितंबर को बीएलओ के समक्ष 10 से 5 बजे तक उपस्थित हो सकते हैं। 27 सितंबर के पश्चात आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
Post Views: 54