बीकानेरNidarIndia.com प्रदेश कांग्रेस कमेटी में दूसरी बार सदस्य बनाए जाने पर वरिष्ठ नेता मकसूद अहमद का सम्मान, अभिनंदन का सिलसिला जारी है। इस क्रम बुधवार को अजमेर दरगाह तारागढ़ के गद्दी नशीन सय्यद हाफिज अली, अजमेर विकास समिति के सदस्य सैयद अकील हुसैन, अजमेर विकास समिति के संयुक्त सचिव सैयद एहसान हुसैन ने मकसूद अहमद के निवास पहुंचकर उनकी रश्मे दस्तारबंदी(पगड़ी) की और ख्वाजा ए ख्वाजगान ख्वाजा गरीब नवाज की तबरूक(प्रसाद) भेंट कर दुआ मांगी।
इस मौके पर नासिर जैदी ने मकसूद अहमद के राजनीतिक जीवन परिचय देते हुए कहा कि हाजी मकसूद अहमद एक बूथ के कार्यकर्ता से उठकर ब्लॉक अध्यक्ष बने, उसके बाद पार्षद, फिर नगर परिषद बीकानेर में नेता प्रतिपक्ष बनाए गए, इस कार्यकाल में भाजपा का बोर्ड गिरा, तो मकसूद अहमद सभापति बने। इस पद पर रह कर बीकानेर का चहुमुखी विकास किया। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बीकानेर कार्य किए थे, इसी बूते पर ही उन्हें 15 अगस्त 2008 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने बीकानेर नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा प्रदान किया, तो पहले महापौर बनने का मौका भी हाजी मकसूद अहमद को मिला। इसके बाद कांग्रेस सरकार बनने पर अशोक गहलोत ने मकसूद अहमद को नगर विकास न्यास के अध्यक्ष पद पर भी अवसर दिया।
गौरतलब हे कि आप राजस्थान मुस्लिम अल्पसंख्यक के पहले महापौर व नगर विकास न्यास अध्यक्ष रहे है ।
इस मौके पर हाजी मकसूद अहमद ने कहा पार्टी ने दूसरी बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सदस्य बनने का अवसर दिया है, इसके लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सोनिया गांधी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला का आभार व्यक्त करता हूं।
यहां भी हुआ स्वागत…
सर्वोदय बस्ती बीकानेर में कांग्रेस की अभिबा चौधरी की ओर से स्वागत समारोह रखा गया। वहीं राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला शाखा बीकानेर की ओर से भी सम्मान किया गया। इसमें सुभाष आचार्य, सतीश वर्मा, अनिल वर्मा, आनंद पारीक, गोविंद भार्गव, गुरु प्रसाद भार्गव,मोहम्मद असलम,मोहम्मद कामिल शामिल थे।