देश : मुरझाए चेहरों पर हंसी लाने वाले 'गजोधर भैया'सब को रुलाकर चले गए, ख्यातिनाम कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन... - Nidar India

देश : मुरझाए चेहरों पर हंसी लाने वाले ‘गजोधर भैया’सब को रुलाकर चले गए, ख्यातिनाम कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन…

बीकानेरNidarIndia.com देश-दुनियाभर में लोगों के चेहरों पर हंसी लाने वाले ‘गजोधर भैया’ आज सभी को रुलाकर चले गए। मंच पर उनकी एक झलक मात्र से ही लोगों के चेहरे खिल उठते थे, बुधवार की सुबह वो हंसी मायुसी में बदल गई। जी!

हां सभी के चेहते ख्यातिनाम कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव आज इस जहां को छोड़कर अलवीदा कह गए, बीते ४२ दिनों से जिन्दगी से संघर्ष कर रहे राजू आज जीवन की जंग हार गए। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में उन्होंने ५८ साल की उम्र में आज अंतिम सांस ली। राजू श्रीवास्तव को १० अगस्त को हृदयाघात होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर चिकित्सक उनका उपचार कर रहे थे।

दिल्ली में ही वो दस अगस्त को वर्कआउट कर रहे थे, इसी दौरान बेहोश होकर गिर गए थे, इसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है। उनका जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपुर के नयापुरवा में हुआ था। उन्होंने 1993 में हास्य की दुनिया में कदम रखा। 1980 में वे कानपुर से मुंबई के लिए भागे थे। राजू ने वर्ष २०१४ में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की थी। टीवी के लोकप्रिय कॉमेडी शो सहित देश-विदेश में राजू के शो होते रहते थे, देशभर में उन्होंन कॉमेडी के जरिए ख्याति अर्जित की थी।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *