राजस्थान : उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जयपुर में झंवर का सम्मान - Nidar India

राजस्थान : उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जयपुर में झंवर का सम्मान

बीकानेरNidarIndia.com एग्री निर्यात क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर एमएसएमई डे के अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य विभाग जयपुर की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुरली फ्लोर मिल प्राइवेट लिमिटेड नोखा के राजेश झंवर को सम्मानित किया गया।

उन्हें यह सम्मान उद्योग मंत्री ने प्रदान किया। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर भी निर्यात के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और बीकानेर में निर्यात की कई सम्भावनाएं हैं। बीकानेर के कई ऐसे उत्पाद है जो देश विदेश में अपनी पहचान बनाए हुए हैं।

झंवर को एग्री बिजनेस में क्वालिटी पैकेजिंग, इंटरनेशनल मार्केटिंग, सर्टिफिकेशन, मार्केटिंग का विशेष अनुभव है और अपनी इन्ही विशेषताओं के कारण गुजरात स्थित गांधी नगर के ईडीआई संस्थान से एग्री बिजनेस एंटरप्रेन्योरशिप में एमबीए में रजत पदक हासिल किया था। झंवर की कंपनी द्वारा मूंगफली, जीरा, मैथी, बाजरा इत्यादि राजस्थान आधारित कोमोडिटी का वैश्विक स्तर पर निर्यात किया जा रहा है। इसमें खाड़ी के देशों, मिश्र, मोरक्को, यमन, बांग्लादेश, श्रीलंका, यूक्रेन, अफगानिस्तान व रूस के देशों में प्रमुखता से निर्यात किया जा रहा है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *