आस्था : प्राणीमात्र के प्रति क्षमाभाव ही है क्षमापना संक्रांति का संदेश, विश्व कल्याण की भावना के साथ मनाया महोत्सव... - Nidar India

आस्था : प्राणीमात्र के प्रति क्षमाभाव ही है क्षमापना संक्रांति का संदेश, विश्व कल्याण की भावना के साथ मनाया महोत्सव…

बीकानेरNidarIndia.com श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्री संघ के तत्वावधान में कोचर फ्रेंड्स क्लब की ओर से शनिवार को कोचरों के चौक में क्षमापना संक्रांति महोत्सव आयोजित किया गया। इस दौरान प्रवचन में साध्वी सौम्यदर्शना ने कहा कि हमारे भीतर जो बुराइयां हैं उनका त्याग कर अच्छाइयों का संग्रह करें। प्राणीमात्र के प्रति क्षमाभाव हो यही क्षमापना संक्रांति महोत्सव का मूल संदेश है।

उन्होंने कहा कि जैन धर्म ने क्षमा व त्याग के महत्व को समझा है। क्षमा मांगने से भी बड़ा क्षमा देना महत्वपूर्ण है। अतिथि के रूप में शामिल हुई राजस्थान संस्कृति अकादमी की अध्यक्ष डॉ. सरोज कोचर ने कहा कि जिससे मनमुटाव है उससे अवश्य क्षमा मांगे तभी क्षमापना संक्रांति को मनाने का महत्व रहेगा। महोत्सव में सुरेन्द्र कोचर, रौनक कोचर व अमित कोचर ने नवकार मंत्र और कोचर महिला मंडल ने गीतिका की प्रस्तुति दी। इस मौके पर हिमांशु कोठारी, मगन कोचर, विनोद सेठिया, सत्येन्द्र बैद, सम्पत डागा ने भजनों की प्रस्तुति दी।

शुभकंवरी बांठिया ने माँ व गुरु की महिमा का बखान किया। महोत्सव के दौरान तत्वत्रयी आराधना विधि पुस्तक का विमोचन साध्वीवृंद के सान्निध्य में मनोज कोचर, सुमित कोचर व विमल कोचर ने किया। साध्वी सौम्यप्रभा ने संक्रांति पाठ का वाचन किया और कमल कोचर ने संक्रांति गीत की प्रस्तुति दी। संचालन जितेन्द्र कोचर व अमित कोचर ने किया।

जागृत करती क्षमापना संक्रांति : साध्वी मृगावती

साध्वी मृगावती ने कहा कि संक्रांति पर्व हर माह आता है और हमें धर्म के लिए प्रेरित करता है। क्षमापना संक्रांति हमें क्षमा के लिए जागृत करती है। वल्लभ गुरु ने संक्रांति महोत्सव को जन-जन का पर्व बनाया है, यह सभी के लिए प्रेरणा बन रहा है। साध्वी अक्षयदर्शना ने भी व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में राजस्थान संस्कृत अकादमी अध्यक्ष डॉ. सरोज कोचर, नागौर सभापति नवरत्न बोथरा, राजू बैद, किशोर कोचर, जयंतीलाल कोचर, श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्री संघ के अध्यक्ष रिखबचंद सिरोहिया, खरतरगच्छ श्रीसंघ अध्यक्ष अजीतमल खजांची, जैन महासभा के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन बद्धाणी मौजूद रहे।

कोचर फ्रेंड्स क्लब का हुआ सम्मान

बीते 25 साल से निरन्तर सामाजिक कार्यों व गुरु भक्ति में अग्रणी रहने वाले कोचर फ्रेंड्स क्लब के अग्रिम पंक्ति के सदस्यों का महोत्सव के दौरान अभिनंदन किया गया। इसमें जयंतीलाल कोचर, पारस कोचर, किशोर कोचर, मनोज कोचर, राजू बैद, अशोक कोचर, नरेन्द्र कोचर व जितेन्द्र कोचर आदि शामिल रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *