बीकानेरNidarIndia.com लम्पी रोग ने प्रदेशभर में गोवंश को अपनी चपेट में ले लिया है। यह बीमारी गोवंश की जान की आफत बनकर सामने आई है। इसके गोवंश को बचाने के लिए विभागीय स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी बड़ी संख्या में गोवंश की मौत हो रही है।
वहीं दूसरी ओर बीकानेर में पशु प्रेमी लोग अपने-अपने स्तर पर गायों की सेवा में जुटे हैं। गौधन मित्र संस्था के सदस्य बीते एक माह से लम्पी रोग से ग्रसित गायों के उपचार के लिए फिटकरी, नीम मिश्रित तरल पदार्थ से छिड़काव कर रहे हैं। इसमें गौधन मित्र की पूरी टीम सक्रियता के साथ दिनभर जुटी रहती है। संस्था के इसी सेवा भाव को देखते हुए कोलकाता से एक पशु प्रेमी ने दवा छिड़काव के लिए मशीनें मुहैया कराई है।
गौधन मित्र के महेन्द्र जोशी ने बताया कि गायों को इस रोग से राहत मिल सके इसके लिए फिटकरी, नीम आदि का मिश्रण कर तैयार किए गए पानी का छिड़काव गायों पर कर रहे हैं, ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके।