-हर्षोल्लास के साथ मनाया गणेश उत्सव, चतुर्दशी पर हुई पूर्णाहुति, प्रतिमाओं का किया विसर्जन…
बीकानेरNidarIndia.com ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ, मोरया रे बप्पा मोरया…सरीखे जयकारों के साथ शुक्रवार को गणेश बप्पा को विदा किया, तो आस्थावान श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गई।
#गणपति बप्पा# at bikaner
अवसर था गणेश चतुर्थी से शुरू हुए महोत्सव की पूर्णाहुति का। गणेश चतुर्दशी पर आज घरों और मोहल्लों में विराजमान गणेशजी की प्रतिमाओं का विशेष शृंगार और पूजन करने के बाद अधिकांश लोगों ने प्रतिमा का विसर्जन श्रीकोलायत सरोवर में किया। महानगर की तर्ज पर इस बार बीकानेर में भी कई स्थानों पर सार्वजनिक रूप से गणेश महोत्सव मनाया गया। वहीं घरों में भी गणेश उत्सव की धूम रही।
अनंत भगवान का हुआ पूजन…
अनंत चतुर्दशी के अवसर पर घरों में महिलाओं ने उद्यापन किए। भगवान विष्णु का पूजन किया गया। पुष्प माल अर्पित कर फल, प्रसाद को भोग लगाया गया। वस्त्र और भेंट अर्पण किए। इसके बाद महा आरती की गई। उपवास रखने वाली महिलाओं ने अपने बाजू पर अनंत का धागा बांधा। परिवार की सुख-सृमद्धि की कामना की। अनंत चतुर्दशी की कथा के बाद उपवास का पारना किया।
Post Views: 98